Asia Cup returns with its 14th edition and is going to commence from 15th of September.Bangladesh will take on Sri Lanka in the first fixture of Asia Cup 2018 at the Dubai International Cricket Stadium. Both teams have played 42 ODI's against each other with the Islanders comprehensively leading the scoreline 36-6.
#Asiacup2018, #Srilanka, #bangladesh
14वें एशिया कप का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. ये ग्रुप बी का पहला मुकाबला है. लिहाजा, दोनों टीमें एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार आगाज करना चाहेगी. आपको बता दें, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 42 वनडे मैच खेले गये हैं. जिसमें श्रीलंका ने 36 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है.